New Update
/sootr/media/post_banners/896848dab93579370edd7a3b577ee257cdbb59e77fd9211a71b55930800e7e10.jpeg)
राजस्थान के उदयपुर में आज से कांग्रेस की चिंतन बैठक शुरू हो चुकी है.. बैठक के ठीक पहले पार्टी नेता अजय माकन ने जैसे ही चिंतन शिविर में होने वाले एजेंडे का खुलासा किया...वैसे ही जबरदस्त हलचल मच गई...असल में माकन ने बताया कि पार्टी... एक परिवार एक टिकट का फॉर्मूला ला सकती है... यानी कांग्रेस नेताओं के परिवार में से केवल एक व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा...लेकिन शाम होते होते इस फार्मेूले में ट्विटस्ट आ गया... ट्विवस्ट ये था कि गांधी परिवार को इस फार्मूले से दूर रखा गया है..गाधी परिवार की ये खबर जैसे ही बाहर आई बवाल मच गया..
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us